Friday, April 13, 2018

बेटी के अपमान में, बीजेपी मैदान में

पिछले काफी दिनों से एक नारा देश में काफी लोकप्रिय हो रहा है वह है बेटी के सम्मान में, बीजेपी मैदान में। पिछले एक दो महीनों से इस नारे में अप्रत्याशित बदलाव हुआ है, अब नया नारा 'बेटी के अपमान में, बीजेपी मैदान में' ने पुराने नारे का स्थान ले लिया है।
नारा बदला भी क्यों न जाये क्योंकि पिछले दो तीन महीनों में देश मे बलात्कार के मामलों की बाढ़ सी आ गयी है।
लेकिन देश में बलात्कार के दो ऐसे मामले भी हुए हैं, जिसने देश की क्षवि को देश में ही नही बल्कि सम्पूर्ण विश्व में कलंकित किया है। पहला मामला जम्मू कश्मीर के कठुआ का है और दूसरा उत्तर प्रदेश के उन्नाव का । इन दोनों मामलों ने देश की आत्मा को झकझोर दिया है।
इन दोनों मामलों के अतिरिक्त भी कुछ ऐसे मामले हैं, जो पूरी तरह से देश के सामने नही आ सके।
देखते है ऐसे कुछ मामलों को
1 अप्रैल, मेरठ- मेरठ के फलादवा कस्बे में 6 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप करके हत्या कर दी गयी। फलादवा कस्बे के मोहल्ला जुड़ावाना निवासी बच्ची कस्बे में लगे मेले को देखने के लिए गयी थी। जहाँ दो दरिंदों ने उसे अगवा करके उसके साथ गैंगरेप किया।
1 अप्रैल, मुरादाबाद- मुरादाबाद के डिलारी में दो युवकों ने एक महिला के साथ गैंगरेप किया और उसकी वीडियो भी बनाई।
1 अप्रैल, गाज़ियाबाद- गाज़ियाबाद के लोनी में 26 साल के जितेन्द्र ने आठ साल की बच्ची से रेप किया, हालांकि रेप के आरोपी को पब्लिक ने पकड़ लिया और उसकी पिटाई की जिससे मौके पर ही आरोपी की मौत हो गयी।
3 अप्रैल, मुरादाबाद- मुरादाबाद के भोजपुर क्षेत्र में एक युवक ने एक युवती से रेप किया। काफी जद्दोजहद के बाद भी पुलिस ने युवक को नही पकड़ा, इससे मायूस होकर युवती ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी।
4 अप्रैल, रामपुर- रामपुर के शाहबाद क्षेत्र की किशोरी से गांव के ही संजय और गोविंदा नाम के युवकों ने रेप किया, जब किशोरी सुबह में शौच को गई थी।
4 अप्रैल, रामपुर- रामपुर के टांडा में तीन साल की मासूम बच्ची को पड़ोसी युवक अंकुर ने बहला कर अपने घर बुलाया और उसके साथ रेप किया। जब बच्ची रोने लगी तो आरोपी उसे संदूक में बंद करके भाग गया।
4 अप्रैल, वाराणसी- लाल बहादुर शास्त्री अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर तैनात एक निजी एयरलाइन्स की महिला कर्मी के साथ एयरपोर्ट पर तैनात निजी अस्पताल के डॉ आशुतोष आस्थान और एयरपोर्ट पर ग्राउंड हैंडलिंग स्टाफ सप्लाई करने वाली एक कंपनी का मैनेजर सत्येंद्र सिंह ने अपने साथियों के साथ गैंगरेप किया।
5 अप्रैल, बरेली- स्कूल से घर जा रही दशवीं की छात्रा को वैन में खींचकर रेप की कोशिश।
6 अप्रैल, अमरोहा- आज का दिन अमरोहा को झकझोरने वाला था। तीन मासूम बच्चियों सहित रेप के चार मामले अमरोहा के अलग अलग हिस्सों से सामने आए।
6 अप्रैल, मुरादाबाद- मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा क्षेत्र में रिंकू नाम के युवक ने अपने दो साथियों के साथ एक युवती से दुष्कर्म किया ।
10 अप्रैल, रामपुर- रामपुर के मिलक में तीन युवकों विक्की, सर्वेश और संजय ने मोहल्ले की किशोरी को घर पर अकेली पा कर उसके साथ गैंगरेप किया।
11 अप्रैल, मुरादाबाद- भोजपुर क्षेत्र में एक सरकारी स्कूल में तैनात शिक्षिका के साथ गांव के प्रधान ने स्कूल में दुष्कर्म की कोशिश की। पुलिस से शिकायत करने पर कार्यवाही न होने पर शिक्षिका ने जहर खा कर जान देने की कोशिश की।
11 अप्रैल, संभल- संभल के गुन्नौर क्षेत्र में दो युवकों ने सात साल की बच्ची के साथ गैंगरेप किया। बच्ची के साथ ऐसा बहशीपन किया गया कि बच्ची खून से लथपथ हो गयी, बच्ची को गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर किया गया।
12 अप्रैल, संभल- संभल के कमलपुर सराय मोहल्ले में युवक ने तमंचे के बल पर छठी की छात्रा के साथ रेप किया।
12 अप्रैल, संभल- संभल के नरौली क्षेत्र में दुष्कर्म में नाकाम युवक अंकित ने किशोरी के ऊपर मिटटी का तेल डालकर आग लगाई, किशोरी की हालत गंभीर बनी हुई है।
यह महज अप्रैल के मामलें हैं और एक वारणसी का मामला छोड़कर सभी मामले पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश देश का बहुत छोटा सा हिस्सा है, आप अनुमान लगा सकते है कि सम्पूर्ण देश में क्या हाल होगा। उत्तर प्रदेश और देश में उन्ही लोगों की सरकार है जो बेटी बचाओ का नारा देतें हैं।

आइये अब देखते हैं देश की आत्मा को झकझोरने वाले कठुआ और उन्नाव के मामलों को।
कठुआ मामला
कठुआ मामले की चार्जशीट से इस बात का खुलासा हुआ है कि आठ साल की बच्ची आसिफा को कठुआ जिले के एक गांव में स्थित मंदिर में एक हफ्ते तक नशीली दवा देकर रखा गया और छह लोगों द्वारा उसका गैंगरेप किया गया। इस चार्जशीट में जो सबसे बड़ा खुलासा हुआ है वह यह है कि आठ साल की बच्ची के साथ गैंगरेप और उसकी हत्या एक सोची समझी साजिश का हिस्सा थी।
कठुआ स्थित रासना गांव में मंदिर के सेवादार साँझीराम को अपहरण, बलात्कार और हत्या के पीछे मुख्य साजिशकर्ता बताया गया है।
साँझीराम के साथ विशेष पुलिस अधिकारी दीपक खजुरिया और सुरेंद्र वर्मा , साँझीराम का दोस्त प्रवेश कुमार, साँझीराम का बेटा और भतीजा इस मामले में शामिल थे।
बच्ची अल्पसंख्यक बकरवाल समुदाय से सम्बंधित थी, साँझीराम बकरवाल समुदाय को गांव से निकालना चाहता था इसलिए उसने बकरवाल समुदाय की बच्ची का अपहरण करके उसके साथ घिनोनी हरकत करने की साज़िश रची।
चार्जशीट के मुताबिक इन सब लोगों ने बच्ची को नशीली दवा खिलाकर एक हफ्ते तक कैद रखकर उसके साथ लगातार रेप किया। एक हफ्ते बाद जब बच्ची को मारने के लिए पास के जंगल ले गए। मारने के वक़्त दीपक खजुरिया जंगल पहुंचा और बच्ची को मारने से मना किया, उसने कहा बच्ची को मारने से पहले वह एक बार और उसके साथ रेप करना चाहता है। इस तरह उन्होंने बच्ची को मारने से पहले एक बार फिर उसके साथ रेप किया और फिर पत्थर से उसका सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी।
चार्जशीट में उप निरीक्षक आनंद दत्त और कॉन्स्टेबल तिलक राज भी चार लाख रुपये लेकर अहम सबूत नष्ट करने के लिए नामजद हैं।
उन्नाव मामला
उन्नाव में एक युवती ने आरोप लगाया है कि भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने अपने भाई तथा समर्थकों के साथ मिलकर उसके साथ बलात्कार किया। थाने में विधायक के रसूख की वजह से उसकी रिपोर्ट नही लिखी जा सकी। विरोध करने पर युवती के पिता के साथ मारपीट की गई और मारपीट के आरोप में उसके पिता के खिलाफ मुकदमा लिखा कर जेल भेज दिया गया। युवती मदद मांगने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास पहुँची। मदद न मिलने पर उसने मुख्यमंत्री आवास के बाहर आत्मदाह करने की कोशिश की। इसी वजह से मामला सुर्खियों में आ पाया। उत्तर प्रदेश सरकार पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने का दवाब बढा इसलिए आरोपी विधायक ने मामला वापस लेने के लिए युवती के पिता पर दवाब बनाया और पिटाई कराई, जिससे युवती के पिता की जेल में ही मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अधिक पिटाई से आंत फटने की वजह युवती के पिता की मौत का कारण बनी।
अब इस मामले में रिपोर्ट दर्ज हो गयी है परंतु विधायक की गिरफ्तारी नहीं हुई है। उत्तर प्रदेश सरकार के मुताबिक विधायक के खिलाफ सबूत नहीं है इसलिए गैरजमानती धाराओं में केस दर्ज होने पर भी उसकी गिरफ्तारी नहीं कि है।

दिल को दहला देने वाली घटनाएं हैं दोनों, पहली से तो रूह तक कांप जाती है।
क्या होगा इस सभ्य समाज का??
क्या औरत महज हवस मिटाने का साधन मात्र रह गयी है??

तीन तलाक और भारत की समस्याएं

विश्व बैंक के ताजा आँकड़ों के अनुसार भारत विश्व की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। हमनें छठे स्थान पर पहुँचने के लिए फ्रांस को पीछे ध...